Special Train : अगर आप भी इस त्यौहार दिवाली और छठ के मौके पर अपने घर बिहार जाने की सोच रहे है तो इसके लिए रेलवे ने चलाई है स्पेशल ट्रेन जी हाँ दोस्तों रेलवे ऐसा तब करती है जब नियमित ट्रेनों में सीट फूल हो जाती है. इसीलिए रेलवे त्यौहार के दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करते रहती है.

इसी कड़ी में रेलवे ने आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. इससे यात्रियों को बहुत सुविधाएं मिलेगी. वहीँ यह ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल जो कि 24 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 23:15 बजे खुलेगी…

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

  • अगले दिन 02:35 बजे मुरादाबाद
  • 03:20 बजे चंदौसी
  • 09:25 बजे लखनऊ
  • 14:35 बजे गोरखपुर
  • .18:25 बजे छपरा
  • और 19:55 बजे हाजीपुर होते हुए
  • 21:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वहीँ अगर इसकी वापसी की बात अक्रें तो यह ट्रेन वापसी में सप्ताह में हर शुक्रवार और मंगलवार को रात 23:00 बजे मुजफ्फरपुर से खुलेगी उसके बाद हाजीपुर, छपरा गोरखपुर, लखनऊ, चदौसी, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार पंहुचेगी जिसकी टाइमिंग निम्नलिखित है.

  • रात 23:00 बजे मुजफ्फरपुर से खुलेगी
  • यह ट्रेन 23:50 बजे हाजीपुर
  • अगले दिन 01:35 बजे छपरा
  • 05:05 बजे गोरखपुर
  • 11:50 बजे लखनऊ
  • 18:50 बजे चंदौसी
  • और 20:20 बजे मुरादाबाद होते हुए रात
  • 23:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच रहेंगे वहीँ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 और लगेज यान के 02 कोच के साथ कुल 18 कोच इस ट्रेन में लगाये जायेंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...