Bihar Weather News : बिहार का मौसम इस साल कुछ अच्छा नहीं रहा है बदलते रहा है कभी गर्मी तो कभी बारिश तो कभी आंधी हलांकि सच यह है की समान्य से भी कम बारिश इस बार देखने को मिली है. दरअसल उतरी बिहार में अगले कुछ दिनों तक लोगों को उमस भरी गर्मी सताएगी.
बताया जाता है की तापमान में वृद्धि होने से लोगों को गर्मी झेलनी पर सकती है. वहीँ अगर हम मौसम विभाग की माने तो बिहार में इस समय अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की कोई आसार नहीं है. हलांकि कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है जिनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, सीवान और पश्चिम चंपारण का नाम शामिल है.
पिछले दिनों कहाँ कितना हुआ है बारिश ?
- भभुआ में 95.2
- रोहतास में 93.02 मिलीमीटर
- औरंगाबाद में 64.4 मिलीमीटर
- गया में 57 मिलीमीटर
- नवादा में 53.6
- बांका में 38.4 मिलीमीटर बारिश हुई है.
- इसके अलावा बक्सर में बूंदा-बूंदी वर्षा हुई है.