Vande Bharat Train Update : दोस्तों अब धीरे-धीरे रेलवे हर रूट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू कर रही है वहीँ अब वन्दे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की रुझान इस समय आम ट्रेनों के तुलना में कम देखने को मिल रही है. वहीँ दोस्तों वाराणसी एवं गया के बीच में जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन आधी से अधिक खाली-खाली ही देखी गई है.

हलांकि वापसी में सीट फूल के साथ वोटिंग भी है गाड़ी संख्या 22499 गया स्टेशन से कैंट वाराणसी आने वाली ट्रेन में वोटिंग है. वहीँ रेलवे के वरीय अधिकारी ने इस सम्बन्ध में बताया है कि देवघर जाने के लिए यात्रियों में वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर बहुत कम रूचि है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

यह ट्रेन आपको बाकी ट्रेनों के तुलना में बहुत कम समय में आपको अपने गंतव्य स्थान पर पंहुचाने वाली है. दरअसल कैंट-देवघर का सफर 7.20 घंटे और वाराणसी-गया का सफर 3 घंटे में ap आसानी से पूरा कर सकेंगे. चलिए अब इसकी किराया के बारे में जानते है…

  • कैंट से गया तक का सीसी का 755
  • कैंट से गया तक ईसी का 1405 रुपये किराया
  • कैंट-देवघर का सीसी किराया 1355 रुपये
  • कैंट-देवघर का ईसी का 2415 रुपये है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...