Tata Patna Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में पिछले दिनों कई रूटों के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है वहीँ आपको बता दूँ की अब राजधानी पटना से टाटा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.

और इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 6 दिन के लिए किया जाएगा. और सबसे अच्छी बात है की यह ट्रेन आपको महज 7 घंटे 15 मिनट में ही अपने गंतव्य स्थान पर पंहुचा देगी. लेकिन सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को यह ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलाई जायेगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जानिये क्या होगी किराया

  • आठ कोच वाली इस गाड़ी में चेयर कार (सीसी) का किराया – 1505 रूपये
  • वहीँ एग्जीक्यूटिव क्लास (इसी) का किराया – 2570 रुपये है

जान लीजिये टाईमटेबल

  • 20893 टाटा पटना वंदे भारत ट्रेन
  • टाटा से 5 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी
  • चांडिल सुबह 6 बजे
  • दूसरा स्टॉपेज मूरी सुबह 7 बजकर 13 बजे
  • तीसरा बोकारो स्टील सिटी सुबह 8 बजकर 8 बजे
  • चौथा गोमो सुबह 8 बजकर 53 बजे
  • पांचवां पारसनाथ सुबह 9 बजकर 5 बजे
  • छठा कोडरमा सुबह 9 बजकर 53 बजे
  • सातवां गया सुबह 11 बजकर 5 बजे
  • वहीँ पटना दोपहर 12 बजकर 45 बजे पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...