Petrol Diesel In Bihar : पेट्रोल-डीजल की कीमत में बहुत कम स्थिरता देखने को मिलती है नहीं तो आये दिन इसमें कभी बढ़ोतरी और कभी गिरावटें देखने को मिलते ही रहती है. वहीँ हर दिन की तरह मंगलवार को भी सब कम्पनी के तरफ से सुबह के ठीक 6 बजे कीमत अपडेट कर दिए गए है.

दोस्तों आपको जानकर ख़ुशी होगी की बिहार के कई ऐसे जिले है जहाँ पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावटें दर्ज की गई है. और बड़ी मात्रा में गिरावटें ह्युई है हलांकि बड़े-बड़े शहर दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, और कोलकाता एवं चेन्नई जैसे शहरों में कोई खास बदलाव नहीं हुई है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बिहार के किन शहरों में कितना है आज का भाव

शहर का नाम पेट्रोल की कीमत प्रतिलीटर डीजल की कीमत प्रतिलीटर
सिवान 106.3193.10
मुजफ्फरपुर 105.9992.78
बांका106.2693.03
समस्तीपुर105.15 92.00
मधुबनी106.1692.94
दरभंगा105.90 92.70
भोजपुर105.83 92.66

वहीँ अगर गिरावटें की बात करें तो आज बिहार के अलग-अलग शहरों में कीमत में गिरावट आंकी गई है जिनमें सबसे अधिक अररिया में 0.79 पैसा एवं औरंगाबाद में 0.19 पैसा साथ ही रोहतास में 0.31 पैसा और सहरसा में 0.12 पैसा समस्तीपुर में 0.34 पैसा एवं सीवान में 0.54 पैसा की गिरावटें हुई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...