Bihar News : आज से कुछ ही दिनों पहले मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार के 4 जिले दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया एवं भागलपुर जहाँ मेट्रो ट्रेन की स्वीकृति मिली थी. वहीँ आपको बता दूँ की पटना वाले चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य का लक्ष्य साल 2025 तक के लिए रखा गया है.

वहीँ अब रेलवे इसके निर्माण और मेंटनेंस के लिए अच्छी जगहें तलाश रही है. जिनमें रेलवे के वरीय अधिकारी जीएम ने मेट्रो निर्माण के लिए मुंगेर का दौरा किया एअहीं मेंटनेंस के लिए जमालपुर का दौरा किया साथ ही निरिक्षण भी किया और अब रेलवे बोर्ड की प्रस्ताव भेज दिया है सिर्फ सहमती मिलते ही जमालपुर रेल इंजन कारखाना को सौंप दी जाएगी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ अगर हम उन चारों शहर की बात करें तो भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया एवं दरभंगा के लिए मेट्रो निर्माण की काम में भी तेजी ला दी गई है स्वीकृति मिलते ही डीपीआर बनाने का आदेश प[पास हो गया था. जबकि अब स्थलीय निरीक्षण के साथ डीपीआर बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...