Double Deckor : डबल डेकर ट्रेन चलने से लोगों को कई मामले में बहुत सुविधाएं मिल रही है आपको बता दूँ की इस ट्रेन में तो सीट को लेकर टेंशन नहीं है स्पेस बहुत होने के वजह से लोगों को आराम से सीटें मिल जा रही है. लेकिन अब इसके डिजाइन और लुक पूरी तरह बदलने वाली है.

दरअसल एकदम नए लुक में यह ट्रेन आपको दिखने वाली है दरअसल अब जयपुर से दिल्ली तक का सफर आपके लिए सुहाना होने वाला है. करीब 10 साल के बाद इसका फिर से नवीनीकरण किया जा रहा है और इसके कर्ण यह पहले के तुलना में और शानदार और लग्जरी दिखने वाला है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने बताया है की इस ट्रेन के कोचों का निर्माण 2012-13 में किया गया था जो की लगभग १० साल से अधिक हो गए है अब इसे फिर से नवीनीकरण किया जाएगा और पहले की तुलना में यह ट्रेन और शानदार एवं लग्जरी दिखने वाली है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...