Special Train : त्यौहार के अवसर पर रेलवे कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाती है वहीँ इस कड़ी में इस बार रेलवे दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार तथा कटिहार-अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेनों का शुरू किया गया है. और इस ट्रेन का परिचालन आगामी त्यौहार में भीड़ को देखते हुए इसका परिचालन किया गया है.

आपको बता दूँ की गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल यह ट्रेन 25, 29 अक्टूबर तथा 01, 05, 08, 12 एवं 15 नवम्बर, 2024 को दिल्ली से 19.30 बजे खुलेगी. वहीँ यह ट्रेन बाकी के जगहों से निम्न जगह पर रुकते हुए जायेगी….

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

  • बरेली से 00.03 बजे
  • लखनऊ से 03.40 बजे
  • गोण्डा से 05.45 बजे
  • बस्ती से 07.00 बजे
  • गोरखपुर से 08.40 बजे
  • नरकटियागंज से 11.55 बजे
  • रक्सौल से 12.50 बजे
  • बैरगनिया से 13.42 बजे
  • सीतामढ़ी से 14.35 बजे
  • जनकपुर रोड से 15.12

वहीँ वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल जो की यह ट्रेन 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवम्बर, 2024 दरभंगा जंक्शन से खुलेगी…

  • दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान
  • जनकपुर रोड से 18.42 बजे
  • सीतामढ़ी से 19.00 बजे
  • बैरगनिया से 19.30 बजे
  • रक्सौल से 20.40 बजे
  • नरकटियागंज से 21.55 बजे
  • दूसरे दिन गोरखपुर से 01.40 बजे
  • बस्ती से 02.45 बजे
  • गोण्डा से 04.15 बजे
  • लखनऊ से 08.05 बजे
  • बरेली से 11.35 बजे
  • मुरादाबाद से 13.35 बजे खुलकर
  • दिल्ली 16.35 बजे पहुंचेगी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...