Railway News : रेलवे पर्व त्यौहार के टाइम में कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान करती है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने के हमेशा ही एलान करती रही है इसी कड़ी में रेलवे ने गाड़ी संख्या 05069 छपरा-पनवेल साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

और इस ट्रेन की अगर हम चलने की बात करें तो यह ट्रेन आगामी २१ सितम्बर से लेकर ३० सितम्बर २०२४ तक हर शनिवार को यह ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन कुल मिलाकर ११ फेरे लगाने वाली है. इसके अलावा इसकी टाइमिंग की हम बात करें तो यह ट्रेन…

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

छपरा से यह ट्रेन 1 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और यह ट्रेन बलिया से 2 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी. वहां से गाजीपुर सिटी से यह ट्रेन 3 बजकर 15 मिनट पर चलेगी इसके अलावा वहां से खुलने के बाद औंड़िहार से 16.05 बजे खुलेगी.

वहीँ जौनपुर से 17.50 बजे खुलेगी एवं उसके बाद अगला स्टोपेज वराणसी 19.50 बजे पंहुचेगी ओर प्रयागराजछिवकी 23 बजे पंहुचेगी. दुसरे दिन ट्रेन

  • मानिकपुर से 02.20 बजे
  • सतना से 03.35 बजे
  • कटनी से 04.55 बजे
  • जबलपुर से 06.25 बजे
  • नरसिंहपुर से 07.45 बजे
  • पिपरिया से 08.45 बजे
  • इटारसी से 11.00 बजे
  • भुसावलसे 15.15 बजे
  • नासिक रोड से 18.50 बजे
  • ईगतपुरी से 19.55 बजे
  • कल्याण से 21.23 बजे छूटकर
  • पनवेल 22.00 बजे पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...