Patna Mansoon : बिहार में पिछले १ सप्ताह से अधिक से पुरे बिहार में मौसम सुहाना बना हुआ है. ओर आपको बता दे की अभी अगले कुछ दिन ओर ऐसे ही पुरे प्रदेश में कहीं हलकी-हलकी बूंदा-बूंदी बारिश तो कहीं भारी मुसलाधार बारिश के आसार है चलिए जानते है क्या है मौसम विभाग की रिपोर्ट.

दरअसल मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में ६ जिला में भारी मुसलाधार बारिश आंधी-तूफ़ान के साथ अलर्ट की गई है. ओर जिन जिला को लिस्टेड किया गया है उनमें सारण, भोजपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर और बांका हैं. इसके साथ ही अन्य जिले में रिम-झिम बारिश के आसार है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

दरअसल बारिश होने की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है उसके वजह से बिहार के कई सारे हिस्से में भारी बारिश के आसार है. वहीँ इसका असर पिछले दिनों देखा गया है ओर कई जिले में बारिश भी दर्ज की गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...