Special Train : अगर आप भी मन में सोच रहे थे जनापुर जाने की तो यह खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है पाटलिपुत्र से दरभंगा होते हुए जनकपुर तकचलने वाले एक नई ट्रेन के बारे में जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है.

और इसका नाम दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू एक्सप्रेस होगा यह ट्रेन रोज पैसेंजर ट्रेन के जैसे चलने वाली है साथ ही रेलवे ने इसके रूट और टाइम टेबल के बारे में भी जानकारी दी है.यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से ट्रेन रोजाना रात 7:30 बजे खुलेगी।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

उसके बाद दीघा हाल्ट: 7:35 बजे, सोनपुर: 8:02 बजे, हाजीपुर: 8:15 बजे, मुजफ्फरपुर: 9:25 बजे, रुनीसैदपुर: 10:08 बजे, सीतामढ़ी: 11:10 बजे, जनकपुर: 12:05 बजे, कमतौल: 12:28 बजे, दरभंगा: 12:55 बजे पंहुचेगी. जबकि यह ३ बजे दरभंगा से खुलेगी और कई स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 5:45 बजे मुजफ्फरपुर और 8 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पर पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...