Bihar Bridge : बिहार कहा जाता है की बिहार में कुछ भी संभव है और ऐसा देखने को भी मिला है दरअसल बिहार के अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड में एक पूल का निर्माण तक़रीबन २ करोड़ रूपये की लागत से की गई है. और आश्चर्य की बात यह है की इस पूल का कोई काम ही नहीं है.

यूँ कहे तो यह पूल यूजलेस है जी हाँ दोस्तों जिस जगह पर इसका निर्माण किया गया है न उसके आगे सडक है न उसके पीछे सड़क है न दायें सड़क है न बाएं सड़क है बल्कि चारो तरफ सिर्फ खेत ही खेत है और उस खेत में एक पूल बना दिया गया है यह कौन कारण से बनाया गया है इसका पता नहीं.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

आपको बता दूँ बिहार पूल को लेकर वैसे ही पिछले कुछ महीने से लगातार चर्चे में है क्यूंकि बिहार में पुराने और नए मिलाकर दर्जन भर से अधिक पूल गिर चुके है. हलांकि यह पूल देखने में काफी मजबूत दिख रहा है और आम तौर पर ऐसा पूल सडक पर बनाया जाता है खेतों वाले पानी को एक ओर से दुसरे और भेजने के लिए.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...