Special Train : आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. रक्षाबंधन के अवसर पर चलने वाले स्पेशल ट्रेन के बारे में दरअसल रेलवे भीड़ को लेकर ट्रेन चलाएगी जो की ये साप्ताहिक ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित होगी.

और इस ट्रेन में कुल 20 कोच आपको मिलेंगे जो की गाड़ी संख्या 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जानी है. और इस के चलने से जनरल श्रेणी के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन की रूट की बात करें तो दिशाओं में कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी में इसका ठहराव हो सकता है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ ट्रेन नंबर 9061, उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन जो की साप्ताहिक के रूप में 14, 21 और 28 अगस्त को इसे चलाई जायेगी और इसकी टाइमिंग की बात अक्रें तो यह ट्रेन उधना से बुधवार रात 22.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 06.30 बजे गाजीपुर सिटी पंहुचेगी.

इसके आलवा ट्रेन नंबर 09062, गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल ट्रेन जो कि दिनांक 9, 16, 23 और 30 अगस्त को चार फेरे लगाने वाली है और यह शुक्रवार सुबह 09.30 बजे रवाना होकर शनिवार शाम 18.00 बजे उधना स्टेशन पंहुचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...