Bihar Expressway : बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है 189 किलोमीटर लंबा अमास दरभंगा एक्सप्रेसवे बनेंगे जो की बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है. जो की भारत माला योजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नेत्रित्व में है.

इससे अमास दरभंगा एक्सप्रेसवे में पूरे बिहार में आर्थिक वृद्धि के साथ-साथ विकाश को बढ़ावा दिया जाना है. और यह एक्सप्रेसवे गया जिले के अमास से शुरू होकर, दरभंगा जिले के बेला नवादा तक खत्म हो जायेगी. यह एक्सप्रेसवे बीच बिहार से होगा गुजरेगा जो की औरंगाबाद, गया, पटना और दरभंगा जैसे प्रमुख शहरों को एक साथ कनेक्ट करेगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

यह एक्सप्रेसवे अमास से शुरू होगी और दरभंगा के नवादा गांव तक पंहुचेगी जो की 7 जिलों से होकर गुजरेगी. इनमें जो प्रमुख सहरों सीधे तौर पर पकड़ाएगी वो है. आमस, मथुरापुर, गुरारू, पंचानपुर, बेला, इब्राहिमपुर, ओकरी, पभेरा, रामनगर, सबलपुर, शिव नंदनपुर (बूढ़ी गंडक), बासुदेवपुर रामनगर (लहेरियासराय), बेला नवादा (दरभंगा) है.

इसकी लागत की अगर हम बात करें तो इसे तक़रीबन 6,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा है. जो की इसमें 56 गांवों में लगभग 1300 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अभी तक पूरी कर ली गई है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...