Vande Bharat TATA Nagar : रेलवे लगातार अपने वयवस्था को सुधार रही है और ट्रेनों को कौन से रूट पर चलानी है कहाँ अधिक जरूरी है इस पर भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में रेलवे वन्दे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ २ और नई ट्रेन टाटानगर से चलाने की योजना पर काम कर रही है.
आपको बता दूँ की टाटा- वाराणसी या टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस की मंजूरी मिल मिलने को लेकर कयास लगाये जा रहे है. सूत्रो की मांने तो वंदेभारत एक्सप्रेस का नौ कोचो का एक रैंक चक्रधरपुर पहुंच चुका है. और अब बहुत जल्द आप इसे पटरी पर दौड़ते हुए भी देख सकते है.
पिछले दिनों टाटा- जयनगर एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी. और इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन यानी शुक्रवार को टाटानगर से और शनिवार को जयनगर से चलाने की बात भी सामने आई थी. जो की वह रैंक टाटा- गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का है.
एवं इस इस समय रैक का उपयोग गुरुवार को टाटानगर- वाराणसी स्पेशल के रूप में किया जा रहा है. जो की इस महीने के आखिरी तक में चलाए जायेंगे. वहीँ इसके कारण टाटा-जयनगर एक्सप्रेस जुलाई महीने शुरू नहीं हो पाई.