Special Train : रेलवे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अक्सर स्पेशल ट्रेन का एलान करती है जिससे लोगों का समस्या का हल हो जाता है इसी कड़ी में रेलवे एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिसमें 25 जुलाई से और 15 अगस्त के बीच तक एक ट्रेन चलाई जायेगी.

और यह ट्रेन इन दिनों में करीब ८ चक्कर लगाने वाली है. यह ट्रेन की बात अक्रें तो यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी साथ ही सबसे अहम बात इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है. अगर आप इस ट्रेन से यात्रा करते है तो आप रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

क्या होगी टाइमिंग

अगर इस स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग की बात की जाए तो यह ट्रेन जिसकी गाडी संख्या 05734 है, जो कटिहार से हर गुरुवार को 25 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी. एवं कटिहार स्टेशन से इसकी टाइमिंग है 11:40 और अगले दिन कानपूर सेन्ट्रल 6:30 बजे आएगी. जबकि यहाँ पर १० मिनट रुकने के बाद शनिवार को रात 12:10 पर अमृतसर पहुंचेगी.

वहीँ यह ट्रेन वापसी में गाडी संख्या 05733 एक्सप्रेस अमृतसर से हर शनिवार को चलेगी. 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलाई जायेगी. यह ट्रेन 4:25 पर चलेगी और कानपुर स्टेशन रात 8:00 बजे आएगी. जबकि वहां १० मिनट रुकेगी फिर रविवार को 3:00 बजे कटिहार पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...