Special Train : सावन आने में अब बस २ से ३ दिनों का ही समय बचा है २२ जुलाई को पहली सोमवारी है लोग सावन आते ही बाबा की भक्ति में लीन हो जाते है. और बाबाधाम ए साथ अन्य हरिद्वार व ऋषिकेश जाने के लिए लोग उत्सुक रहते है ऐसे में लोगों के लिए सस्ता साधन होता है ट्रेन.

और बड़ी बात यह है की रेलवे स्टेशन पर एक साथ अधिक संख्या में भारी भीड़ हो जाती है जिसके लिए रेलवे ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है ताकि लोगों को किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो और स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर योजना बना ली है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है की कई सारे ट्रेन चलाए जानी है बाबानगरी जाने के लिए उसके लिए एक मेमू ट्रेन जो की…

हरिद्वार तक चलाई जाएंगी मेमू दिल्ली-सहारनपुर मेमू ( 04403-04) व दिल्ली शामली मेमू (04465-66) को विस्तार किया गया और अब हरिद्वार तक इसका परिचालन अपने समय के अनुसार आगामी २२ जुलाई से चार अगस्त तक ट्रेनों को चलाया जाना है.

जो स्पेशल ट्रेन चलानी जानी है उनमें मुरादाबाद-लक्सर हरिद्वार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन इसके अलावा योगनगरी- दिल्ली ट्रेन चलाया जाएगा वहीँ इसके अलावा योगनगरी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा और वहीँ योगनगरी-बरेली मेमू ट्रेन चलाई जानी है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...