Patna Metro Update : अगर आप भी पटना मेट्रो को लेकर बहुत उत्साहित है तो समझिये आपके सपने पुरे होने वाले है दरअसल इसको लेकर बिहार सरकार के गर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पटना मेट्रो के सम्बन्ध में बताया है की 2025 तक मेट्रो का फर्स्ट फेज का काम पूरा कर लिया जाना है.

वहीँ उसके पश्चात् मलाही पकड़ी से बस स्टैंड के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा और फिर दुसरे एवं तीसरे फेज की काम को भी तीव्र गति से शुरू किया जाना है. आपको बता दूँ की पटना मेट्रो निर्माण के लिए 20% शेयर स्टेट का और 20 प्रतिशत शेयर केंद्र सरकार दे रही है वहीँ बाकी के 60% का शेयर जायका दे रही है जिसके लिए अब जायका ने परमिशन भी दे दिया है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

अब बताया जा रहा है की काम में तेजी आने वाली है. वहीँ पतन के बाद ४ और अन्य शहरों में भी मेट्रो निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल गई है. जिसके लिए भी लिए भी डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है.

सबसे अच्छी और ख़ुशी का बात यह है की 2025 में पूरा हो जाएगा पहला फेज का काम वहीँ अब पटना के साथ-साथ भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा को भी मेट्रो से जोड़ने की काम चल रही है जिससे लोगों के सफ़र आसान होंगे लोकल लोगों को बहुत फायदा मिलने वाला है.

‘फिलहाल नगर निगम को लेकर जो कार्य करना है, हम लोग उसपर फोकस कर रहे है. लेकिन विभागीय समीक्षा जारी है. अगर कहीं कोई भी गड़बड़ी नजर आएगी तो हमारा विभाग इसको लेकर कड़े निर्णय लेगा.”

– नितिन नवीन, मंत्री नगर विकास विभाग

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...