Special Train : अगर आप भी ट्रेन से सफ़र करते है और हाल-फ़िलहाल में कहीं सफ़र करने वाले है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ के लिए चलने वाले ट्रेन के बारे में जो की यह निर्णय रेलवे ने लगातार बढ़ते हुए भीड़ के कारण लिया है.

दरअसल समस्तीपुर से दुर्ग एवं मऊ से हटिया के लिए एक-एक वन- वे स्पेशल ट्रेन का शुरुआत करने का निर्णय रेलवे ने लिया है. और इसके बारे में बाताया है की गाड़ी संख्या 05599 समस्तीपुर दुर्ग वन वे स्पेशल ट्रेन एवं 05182 मऊ हटिया वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

आपको बता दूँ की मुजफ्फरपुर हाजीपुर छपरा प्रयागराज कटनी रायपुर के रास्ते गाड़ी संख्या 05599 जो कीसमस्तीपुर दुर्गा वन में स्पेशल ट्रेन का परिचालन आगामी १५ जुलाई को किया जाएगा वहीँ यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से संध्या 5:00 बजे खुलकर 5:50 में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पंहुचेगी.

वहीँ 6:50 बजे हाजीपुर, संध्या 08:45 बजे छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते अगले दिन 21.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी. जबकि दूसरी ट्रेन गाड़ी सं. 05182 मऊ-हटिया वन-वे स्पेशल – हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर- बरौनी-जसीडीह-चितरंजन-धनाबाद होते हुए 05182 मऊ-हटिया वन-वे स्पेशल 15 जुलाई 2024 को मऊ जं. से संध्या 05:15 बजे खुलकर संध्या 09:10 बजे हाजीपुर और रात्री में 10:15 बजे मुजफ्फरपर, रात्री 11:30 बजे समस्तीपुर, रात्री 01:35 बजे बरौनी के साथ-साथ अन्य जंक्शन पर रुकते हुए. अगले दिन संध्या 02:30 बजे हटिया पहुंचेगी ।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...