Purnia Airport Update : बिहारवासी को बड़ी खुशखबरी पूर्णिया में अब बहुत जल्द एअरपोर्ट बनकर तैयार होने वाली है वहीँ लोगों को अब हवाई मार्ग से आने-जाने में भी बहुत सहूलियत होने वाली है. खुशखबरी यह है की अब पूर्णिया एअरपोर्ट को लेकर निर्माण कार्य शुरू होने वाली है.

साथ ही बता दूँ की इस विषय पर पूर्णिया के कलेक्ट्रीएट में डीएम कुंदन कुमार के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जीएम आर्किटेक्चर शांतनु फालीकरके साथ और कई सारे वरीय अधिकारी ने विस्तृत रूप से चर्चा किया है और इस मुद्दे पर अहम बैठक भी किया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ इस बैठक में कई सारे मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई जिसमें जमीन अधिग्रहण को लेकर बहुत ख़ास बात किया गया. और बहुत जल्द काम शुरू होने की उमीद है वहीँ पूर्णिया में एअरपोर्ट का निर्माण होने से अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, साहिबगंज के साथ-साथ आस-पास के जिले को विशेष लाभ मिलने वाला है.

साथ ही पूर्णिया में एअरपोर्ट बनेगीतो इससे आस-पास के जिला को वीशेष तौर पर कनेक्टिविटी बढ़ने वाली है जिसमें दरभंगा, पटना, गया, रांची, देवघर, अगरतला जैसे शहरों से आना-जाना आसान हो जाएगा. वहीँ आपको बता दूँ की इसका एलान प्रधानमंत्री मोदी ने साल २०१५ में ही किये थे.

क्या होगी इस एअरपोर्ट में खास…

  • पूर्णिया एयरपोर्ट में पांच एयरोब्रिज का निर्माण किया जाएगा
  • सर्फेस पार्किंग
  • एडमिन ऑफिस
  • वाटर एंड फायर टैंक
  • टर्मिनल बिल्डिंग
  • कमर्शियल प्लाजा
  • इलेक्ट्रिक सब स्टेशन
  • जीएम आर्किटेक्ट
  • एविएशन फ्यूल फार्म
  • इलेक्ट्रिक सब स्टेशन
  • एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...