Bank Close This Month : भले ही अधिकतर चीजें ऑनलाइन हो गई है लेकिन आज भी कई सारे ऐसे काम है जो बिना बैंक गए संभव नहीं है. जैसे अपना खाता एक्टिव कराना या चेक से सम्बंधित कोई काम उसके लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा ऐसे बहुत सारे काम है.

अगर आपके पास भी इस तरह के कोई काम है तो बैंक जाने से पहले एक बार आपको छुट्टी की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए चलिए जानते है कब-कब बैंक बंद रहने वाली है. आज ५ जुलाई यानी की शुक्रवार को देश के कई हिस्से में हरगोविंद सिंह जी की जयंती के कारण बैंक बंद थी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ कल ६ जुलाई शनिवार को MHIP Day के मौके पर सिर्फ आइजोल में बैंक बंद रहने वाले है जबकि 7 जुलाई को रविवार है और उस दिन पुरे देश भर में बैंक बंद रहेगी और ८ जुलाई सोमवार एवं ९ जुलाई मंगलवार को भी देश के कई हिस्से में बैंक बंद रहने वाली है.

देखिये पूरी लिस्ट इस महीने में बैंक कब रहने वाली है बंद

  • 8 जुलाई 2024:  कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 जुलाई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 14 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 16 जुलाई 2024: हरेला (Harela) के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 27 जुलाई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 28 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में  बैंकों की छुट्टी रहेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...