रेलवे इन दिनों खूब स्पेशल ट्रेन चला रही है और इसका वजह है ट्रेन में बढती हुई भीड़ बाकी के ट्रेन पर से दवाब कम करना और लोगों को सीट मुहैया करवाना रेलवे की पहली काम हम. वहीँ रेलवे अब लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी निर्णय लिया है.

दरअसल पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन के संचालन में वृद्धि का फैसला किया है. इस ट्रेन का संचालन 30 जून तक होना था, लेकिन तीन महीने और संचालन किया जाएगा. और अब यह ट्रेन ३० सितम्बर तक चलेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दरअसल रेलवे अब ट्रेन नंबर 05553/05334 के परिचालन अवधि में विस्तार ट्रेन नंबर 05553/05334 पाटलिपुत्र-गया- पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल पाटलिपुत्र एवं गया से दिनांक 01.07.2024 से 30.09.2024 तक हर रोज संचालित की जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...