कोई भी ट्रेन जो की बिहार आती है उसमें बहुत भीड़ होती है भीड़ इतना की शौचालय के पास में भी लोग बैठने को मजबूर हो जाते है. इसके लिए रेलवे अक्सर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लेती है ताकि दुसरे ट्रेन पर से दवाब को कम किया जा सके और लोग आसानी से सफर भी कर सके.

वहीँ इन दिनों रेलवे ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है जिससे की सीधे तौर पर अमृतसर, छपरा, दानापुर के यात्री को लाभ मिलने वाली है. अगर आप भी बिहार आ रहे है तो गाडी संख्या 09041 उधना-छपरा स्पेशल 30 जून, 7 जुलाई को उधना से 22.00 बजे खुलेगी और मंगलवार को 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

और ठीक इसी प्रकार गाडी संख्या 09041 उधना-छपरा स्पेशल 30 जून, 7 जुलाई को उधना से 22.00 बजे खुलेगी और मंगलवार को 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी. वहीँ एक और ट्रेन जिसका नंबर 09042 छपरा-वडोदरा स्पेशल मंगलवार 2 और 9 जुलाई को छपरा से 12.00 बजे चलेगी और अगले दिन 19.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

जबकि एक और ट्रेन है जो दानापुर को जाती है जिसका गाड़ी संख्या 09029 जो की उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन शनिवार 29 जून को उधना से 22.00 बजे खुलेगी और सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. एवं गाड़ी नंबर 09030 दानापुर-वडोदरा स्पेशल सोमवार 01 जुलाई को दानापुर से 12.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 21.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...