Bihar Mausam : बिहार में मानसून प्रवेश कर चुकी है लेकिन इसके बाबजूद भी मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है लोग गर्मी से परेशान ही है हलांकि पटना में बहुत लम्बी इन्तजार के बाद हलकी बारिश जरूर देखने को मिली है चलिए जानते है मौसम विभाग के ताजे अपडेट के बारे में…
अगर हम पिछले दिनों की बात करें तो राज्य के कई हिस्से में मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर चेतावनी के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया था जिनमें शेखपुरा, वैशाली एवं मुंगेर में भीषण उष्ण लहर का कहर जारी रहा। वहीं, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद के साथ अरवल में भी गर्मी बहती रही.
वहीँ मौसम विभाग की माने तो मानसून अभी भागलपुर के इलाके मर रुकी हुई है और अगले कुछ दिनों में यह पुरे बिहार में फ़ैल जायेगी जिसके बाद भारी मुसलाधार बारिश देखने को मिलने वाली है. जिनमें फारबिसगंज, किशनगंज, वीरपुर, राजापाकर और अररिया में भी बारिश हुई है इसके अलावा और इसके सटे इलाके में बारिश के आसार भी है.