भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम जब भी आता अहि तो उसमें खेसारी लाल यादव का नाम जरोर आता है यादव ने एक से एक शानदार और खुबसूरत गाने दिए है भोजपुरी इनकी लाखो की संख्या में फैन फोलोइंग है लोग इसे खूब पसंद करते है. खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार के नाम से जाना जाता है. चलिए आज के इस खबर में हम बात करते है आज से 6 साल पहले एक गाना खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी के साथ गाया था उसका व्यूज अब 51 करोड़ हो चूका है.
दरअसल हम बात कर रहे है ‘सज के सवर के’ नाम से टाइटल से रिलीज हुए गाना के बारे में यह गाना फुल रोमेंटिक गाना है इसमें हिरोइन काजल राघ्वानी है. और यह गाना लोगों को खूब पसंद आया है इसका अंदाजा आप इस कदर लगा सकते है की यह गाना अब तक यूट्यूब पर 513 मिलियन व्यूज मिल चूका है इसका सीधा मतलब है की 51 करोड़ बार देखा जा चूका है.
और हर दिन इस गाने की व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रही है आज के समय में खेसारी लाल याफाव और काजल राघ्वानी की जोड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है यह जोड़ी अपने समय की बहुत पोपुलर जोड़ी रही है कई सारे एल्बम के साथ कई सारे फिल्म में भी अपना किरदार निभाया है.
खेसारी लाल यादव और काजल रघवानी की जोड़ी को ऑनस्क्रीन लोगों को खूब पसंद आता है. हम जिस गाने के बारे में बात कर रहे अहि जैसा की आपको ऊपर में बताये है गाना का टाइटल है सज के सबर के आवेलु इसमें खेसारी लाल यादव काला जैकेट और काजल राघवानी गुलाबी कलर के साड़ी में दिख रही है.
इस गाना के आगे का पूरा लाइन है…सज के सवर के जब आवेलु दिलवा में मन…..राती में सपना तू अपना दिखा के हरम तू….आगे हेरोइन कहती है राजा कईला बियाह तू मोटा जईबा हो खइबा मेहरे…यह गाना वेव म्यूजिक भोजपुरी चैनल पर 6 साल पहले अपलोड किया गया था.
कौन है वह गाना