बिहार के लोगों के लिए गौरव की बात बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में बनेंगे एक और ग्लास ब्रिज और इस ब्रिज का निर्माण जू सफारी पार्क में चीन के तर्ज पर किया गया है बताया जाता है की यह ब्रिज देखने में विदेशी ब्रिज से भी बेहतरीन लगती है.
इस ब्रिज का काम बहुत जल्द चालु किये किये जायेंगे. फिर लोग ब्रिज के ऊपर चलकरआनंद ले पायेंगे. इससे पहले वाले ब्रिज के कैम्पस में जू पार्क भी है और पार्क में अत्याधुनिक रोप वे का भी दूसरी ओर से निर्माण हो चूका है जिसे भी लोग खूब आनन्द कर रहे है.
राजगीर का यह दृश्य लोगों को खूब भा रहा है राजगीर बहुत मनमोहक जगह है पांच पहाड़ियों से घिरी बिहार के राजगीर की यह जगह जहां कई मनमोहक और ऐतिहासिक धरोहरों को अपने आप में समाये हुए है. अब लोगों को बिहार का दूसरा ग्लास ब्रिज नालंदा के राजगीर में बहुत जल्द देखने को मिलेगा.