Local Train Rent : अगर आप भी रोज डेली ट्रेन से यात्रा करते है तो आपके लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों आपको बता दूँ की रेलवे ने बिहार के १२ लोकल ट्रेन के किराया को आधा से भी कम कर दिया है इसको लेकर हजारों यात्री खुश है. विशेष तौर पर दरभंगा से समस्तीपुर और जयनगर जाने वाली यात्री को खुशखबरी है.

इन रूट के ट्रेन को किराया कम किया गया है नाम और नंबर नीचे दी गई है

  • गाड़ी संख्या 05595/ 05596 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर डेमू
  • गाड़ी संख्या 05543/ 05544 सहरसा से लहरिया सराय पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 05525/05526 रक्सौल समस्तीपुर पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 05593/ 05594 समस्तीपुर – जयनगर डेमू
  • गाड़ी संख्या 05266 पटना दरभंगा मेमू
  • गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा – जयनगर पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 05589/ 05590 दरभंगा से समस्तीपुर

हमने ऊपर में जिस ट्रेन के बारे में लिस्ट के माध्यम से आपको बताये है उसका नाम और नंबर उन सभी ट्रेनों का किराया आने वाले 1 जुलाई से महज १० रुपया हो जायेगी जबकि पहले ३० रुपया लिया जाता था यह किराया महामारी के समय बढाया गया था.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जो की अब लगभग ३ साल के बाद लोगों के लिए फिर से खुशखबरी है की अब उन्हें ३० के जगह मात्र १० रुपया देने होंगे ऐसे में २० रूपये की भारी बचत होगी. जबकि महामारी से पहले दरभंगा रूट से समस्तीपुर या फिर जयनगर रूट परजलने वाली लगभग १० जोड़ी से अधिक ट्रेनों की टिकट मात्र १० रूपये ही हुआ करती थी.

पिछले समय इन सभी ट्रेन के किराया बधा दिया गया था इतना ही नहीं प्लेटफार्म का टिकट का भी दाम बढ़ाया गया था कई सारी ट्रेन भी निरस्त कर दी गई थी जिसे अब सब चीजों को रेलवे ध्यान में रखते हुए पहले के तरह सुचारू रूप से चालु करने पर ध्यान दे रही है. अब १२ लोकल ट्रेन की किराया ३० की जगह १० हो जायेगी और यह नियम आगले महीने की पहली तारीख 1 जुलाई से लागू होगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...