भारतीय रेलवे नया प्लान कर रही है लोगों को नई खुशखबरी देने की सोच रही है.जी हाँ दोस्तों दरअसल अब एक साथ पटरी पर करीब ५० नए वन्दे भारत एक्सप्रेस उतारने की रेलवे सोच रही है. आपको बता दूँ की इससे पहले यह ट्रेन दिल्ली से अयोध्या के बीच में चलाई जा रही है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 30 दिसंबर 2023 को किया गया था.

उसी समय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह कहा था कि आने वाले समय में 1,000 ऐसी ट्रेनों को शुरु किया जाएगा। यह ट्रेन भी पावरफुल ट्रेन है इसकी स्पीड 250 किमी प्रति घंटे तक की क्षमता वाली है और पहले इस ट्रेन को वंदे साधारण के नाम से ही जाना जाता था.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

साथ ही इस ट्रेन की टिकट की कीमत की बात करें तो अभी तो अधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई भी एलान नहीं किया गया अहि लेकिन इतना जरूर बताया गया है की आने वाले समय में इसका टिकट अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के तुलना में थोड़ी सस्ता जरूर होने वाली है.

अनुमानतः बताये तो लगभग 1,000 किलोमीटर की यात्रा की कीमत 454 रुपये होने की उम्मीद है. ये नॉन-एसी ट्रेनें हैं और इनमें सेकेंड क्लास, अनारक्षित कोच और स्लीपर कोच रहेगी. यह ट्रेन एसी एवं गैर एसी वाली दोनों में आने वाली है.

इसकी अगर हम कोच की बात करें तो उसमें यात्रियों के लिए 8 जनरल सेकेंड क्लास के कोच, 12 सेंकड क्लास के 3-टियर स्लीपर कोच और दो गार्ड कंपार्टमेंट भी शामिल हैं। साथ ही इसकी हाईस्पीड की एक और बड़ी वजह है वह है की इस ट्रेन के आगे-पीछे दोनों ओर इंजन लगी होती है जिसके कारण इसकी स्पीड और दुगुनी हो जाती है बाकी ट्रेन के तुलना में.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...