Bihar Weather Update : बिहार के लोग बहुत दिनों से बारिश का इन्तजार कर रहे थे बिहार में तपती धुप थी जिससे लोगों के पसीने निकल रहे थे लगभग हर जिले का धिक्तं तापमान ४० डिग्री के पार था लोग डर के मारे घर से नहीं निकल रहे थे. राहत सिर्फ उन्ही को था जिनके घर एसी कूलर जैसे उपकरण लगी हुई है.
आपको बता दूँ की बिहार के किशनगंज और अररिया में जहां मानसून की झमाझम शुरू हो चुकी है, वहीँ प्रदेश के बाकी के हिस्से में मौसम सुहाना हो गया है. किशनगंज में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भारी से भारी बारिश दर्ज की गयी है.
मौसम वैज्ञानिक का मानना है की बिहार में अगले एक से दो दिनों के अन्दर भारी बारिश के आसार है. जिसमें की पटना, भोजपुर, बक्सर, छपरा, नवादा,अरवल, राजगीर, मुंगेर, जीरादेई, मुजफ्फरपुर, जमुई और बांका जैसे इलाके में जैसे ही बारिश पंहुचेगी मानसून का अधिकारिक तौर पर एलान कर दिया जाएगा.