दोस्तों जब पुरे देश में महामारी आया था उस समय सभी लोकल ट्रेन लगभग धीरे-धीरे बंद कर दी गई थी. जिनमे से कई सारे ट्रेनें अब तक चालु नहीं की गई है. वहीँ उस समय एक ट्रेन जो की सिवान जंक्शन से समस्तीपुर जंक्शन के बीच चलती है उस गाड़ी को भी बंद किया गया था उसे अब फिर से चालु किया जा रहा है.
जो लोग सिवान रूट से समस्तीपुर आन जान करते है उन लोगों के लिए खुशखबरी है क्यूंकि यह ट्रेन मुज्ज्फ्फरपुर होते चलेगी और रास्ते में करीब 25 से अधिक स्टेशन पर यह रुकते हुए भी आएगी. इस समय सुबह में पटना, छपरा और हाजीपुर जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कत होरी अहि लेकिन ये ट्रेन चलने से लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा.
इस ट्रेन को चलाने को लेकर रेलवे ने अधिकारिक तौर पर हरी झंडी दिखा दिया है साथ ही यह ट्रेन बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए भी दिखाई देने वाली है. चलिए जानते है क्या रहने वाली है इसकी टाइमिंग जानते है उसके बारे में विस्तार से….
इसकी टाइमिंग की अगर बात की जाए तो यह ट्रेन सुबह के 4:00 बजे सीवान जंक्शन से खुलेगी एवं छपरा 5:45 बजे पंहुचेगी और आखिरी में समस्तीपुर पूर्वाह्न 11.40 में पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी में यह ट्रेन 5021 पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन शाम 4:00 बजे समस्तीपुर से खुलकर छपरा रात्रि 9:35 पर पहुंचेगी एवं छपरा से 9:45 बजे रात्रि में खुलकर सीवान 11:15 में पहुंचेगी
रास्ते में इन स्टेशन पर रुकेगी
यह ट्रेन सिवान से चलने के बाद पचरुखी, दुरौंधा, चैनवा, महेंद्रनाथ हाल्ट, छपरा के एकमा, दाउदपुर, कोपा सम्होता,टेकनिवास,छपरा, गोल्डिंगगंज, डुमरी जुआरा, बारागोपाल, पंचपटिया देवरिया, अवतार नगर,राम दयालु नगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरी ग्राम होते हुए समस्तीपुर पंहुचेगी.