Rajdhani Express Route Divert : भारतीय रेलवे ने 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किये है और इसका कारण है कंचनजंघा एक्सप्रेस कल यानी की १७ जून को बनगां में क्षत्तिग्रस्त हो गया जिसको लेकर एक दो नहीं बल्कि रेलवे ने करीब १४ ट्रेनों के मार्ग को फिलहाल के लिए परिवर्तित कर दिया है.

और इसके संबंध में रेलवे के वरीय अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया है की कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के टक्कर को लेकर ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है वहीँ अधिकारी के मुताबिक 17 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से खुली 19602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, कामाख्या से खुली कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, कामाख्या से खुली 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस, गुवाहाटी से खुली

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट

एनजेपी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रेलखंड के रास्ते करीब 19 ट्रेनों को मार्ग बदले गए है. जिनमें से ट्रेन के नाम आपको बताते है और उसके नंबर भी एवं उसके बदले हुए रूट के बारे में भी आपको जानकारी देते है आपको बता दे की नीचे दी गई सारी ट्रेनें ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर डायवर्ट की गई है.

  • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस
  • 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस
  • 01666 अगरतला-रानी कमलापति
  • 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
  • 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  • 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स्प्रेस
  • 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्स्प्रेस
  • 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

ये सभी ट्रेन भी ठाकुरगंज स्टेशन से होकर डायवर्ट की गई है

  • 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
  • 12505 कामाख्या-आनंद विहार नार्थईस्ट एक्सप्रेस
  • 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस
  • 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 15620 कामाख्या-गया एक्स्प्रेस
  • 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
  • 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
  • 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस
  • 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंग एक्सप्रेस
  • 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...