भारत में दिन पर दिन रेलवे अपने सिस्टम को अपडेट करती जा रही है, जी हाँ दोस्तों पहले वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाकर रेलवे दुनिया को अपने स्पीड बता दी वहीँ अब कुछ सालों में बुलेट ट्रेन चलेगी जबकि वन्दे भारत की स्लीपर ट्रेन भी चलने को तैयार है. लेकिन अब रेलवे द्देदार बर्थ वाली ‘शाही’ ट्रेन पटरी पर दौडाने वाली है.
इसका खुलासा भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद किया है वहीँ यह ट्रेन बाकी के ट्रेनों से काफी अलग होने वाली है इसमें सुविधा के नाम पर गद्देदार वाली सीट के साथ और बहुत चीजें रहने वाली है बता दे की अगले पांच वर्षां में 500 से अधिक वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनें पटरी पर दौडाने का रेलवे ने फैसला लिया है.
मंत्री ने यह भी बताया की अब अगले २ माह के अन्दर लोगों का सपना पूरा होने वाला है क्यूंकि वन्दे भारत एक्सप्रेस के बाद अब वन्दे भारत का स्लीपर भी पटरी पर दौड़ने वाली है. इसकी ट्रायल अगले दो महीने यानी की जुलाई के बाद अगस्त से शुरू की जायेगी.
और इन सभी ट्रेनों की अगर हम बिर्थ की बात अक्रें तो इसमें राजधानी एक्सप्रेस के जैसे ही थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी केकोच दिखाई देंगे जबकि यह ट्रेन हाई स्पीड होने वाली है इसकी स्पीड 160 km/h की होने वाली है. इस ट्रेन में लोगों के वयवस्था का ख़ास ख्याल रखा गया है खान-पान बेहतरीन के साथ सीट गद्देदार यूँ कहे तो इसमें पूरी फ्लाइट वाली फीलिंग मिलने वाली है.