आपने आज से पहले यह देखा होगा की कोई मोटर गाडी जैसे की टेम्पू मोटरसाइकिल को देखे होंगे की कैसे उसे चलाया जाता है लेकिन एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें यह देखने को मिल रहा है की ट्रेन को लोग काफी संख्या में धक्का दे रहे है और बाकी के बोग्गी से अलग कर रहे है.
दरअसल यह पूरा मामला हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन के किऊल रेलवे स्टेशन से सामने निकलकर आया है. जहाँ यह देखने को मिला है की पैसेंजर ट्रेन जो कि जसीडीह से पटना जा रही थी और जब वह किउल स्टेशन पर पंहुची उस समय वह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
और ट्रेन से अचानक धुँआ निकलने लगा इसी दौरान यह भी देखने को मिला की ट्रेन में आग भी लग गई और जब तक रेलवे इस ट्रेन में दूसरी इंजन जोड़ती इसे यहाँ से हटाने की कोशिश करती तब तक बहुत लेट हो जाती लेकिन लोगों ने अपनी होशियारी दिखाई…
और उस ट्रेन को धक्के देना शुरू की वो कहा जाता है न की एकता में बल है शुरूआती के कुछ समय तो ट्रेन तस से मास नहीं हुआ लेकिन कुछ ही देर बाद लोग हल्ला करते हुए सैकरों की संख्या में लोगों ने एक साथ धक्का लगाया और ट्रेन को आगे की ओर धकेला ट्रेन एक जगह से निकल पड़ी और बहुत दूर जा के लोगों ने उसे छोड़ा .
सभी लोगों की इस होशियारी की वजह से बाकी ट्रेन भी बाख गई और लोगों की जान भी बाख गई हलाकि इस पुरे घटना क्रम में ट्रेन के ३ बोग्गी बहुत गंदे तरीके से जलकर राख हो गई. लोगों ने शेष डिब्बे को बचा लिया इसके लिए सोशल मीडिया पर सभी लोग उन लोगों का शुक्रया कह रहे है.