Exam Special Train : झारखण्ड के लिए परीक्षा को लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है इससे लोगों को पटना जाना आसान हो जाएगा. और यह ट्रेन सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि कोडरमा, गोमो और बोकारो के विद्यार्थी के लिए भी यह स्पेशल ट्रेन पटना के लिए चलाई जा रही है.

ट्रेन में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए गाडी संख्या 08639/08640 रांची पटना रांची के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना है. इसको लेकर रेलवे के वरीय अधिकारी निशांत कुमार का कहना है की स्टूडेंट को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसके लिए 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन जो की शनिवार को रांची से खुलेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इस ट्रेन को चलाने से परीक्षा में जाने वाले अभ्यार्थी को काफी लाभ होगी. चलिए जानते है इस ट्रेन की क्या होगी टाइम टेबल…

  • रांची से खुलेगी 14:10 बजे
  • मूरी पंहुचेगी 15:20 बजे, ५ मिनट रुकने के बाद
  • बोकारो स्टील सिटी 16:15 बजे
  • कोडरमा 18:32 बजे
  • जबकि गया जंक्शन 20:00 बजे
  • एवं यह ट्रेन पटना 23:00 बजे पंहुचेगी.

इसके अलावा गाडी संख्या 08640 पटना – रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन जो की 9 जून को पटना से खुलेगी 21:00 बजे और गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो,स्टील सिटी, मुरी होते हुए यह ट्रेन रांची को 05:30 बजे पंहुच जायेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 05 कोच जबकि द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 04 कोच एवं एसी का ३ टियर के साथ

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...