पेट्रोल-डीजल के कीमत में आये दिन ऊपर-नीचे होरी रहती है और कम्पनी के द्वारा हर सुबह के 6 बजे इसके कीमत को अपडेट भी कर दिया जाता है. वहीँ इसके साथ ही अगर हां आज के भाव की चर्चा करें तो कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल के भाव घटे है.

जबकि कुछ ऐसे जगह है जहाँ पेट्रोल-डीजल के कीमत में इजाफा भी देखने को मिला है. बिहार के बांका, सहरसा, बक्सर, और भागलपुर जैसे इलाके में पेट्रोल की कीमत में कुछ ही पैसे अधिकतम 60 पैसे तक की गिरावट दर्ज की गई है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी जिले है जहाँ पेट्रोल-डीजल के कीमत में बढ़ोतरी हुई है जबकि कुछ ऐसे जिले है जहाँ न दाम बढ़ाई गई है और न ही घटाई गई है बल्कि स्थिर है चलिए जान लेते है अलग-अलग शहरों में क्या है तेल का दाम….

शहर का नामपेट्रोल की कीमत/लीटरडीजल की कीमत/लीटर
दिल्ली 94.72 87.62 
लखनऊ94.65 87.76 
मुंबई 104.21 92.15 
कोलकाता 103.94 90.76 
पटना₹105.89₹92.04

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...