पुरे बिहार में इस समय लोग प्रचंड गर्मी से परेशान है दिन के दोपहरिया में लोगों का घर से निकलना मुश्किल होते जा रहा है. राहत सिर्फ उन्ही लोगों को है जिनके घर में ac कूलर जैसे उपकरण लगे हुए है.हलांकि अब लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
जिसमें की मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में बारिश का अनुमान है. वहीं बिहार के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी भाग करीब सभी जिलों गर्म हवा के साथ लू चलने का अनुमान बताया गया है. लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बताया है की अगले ३ से 4 दिनों में यानी की १० जून के बाद और 15 जून से पहले प्रदेश में मानसून की एंट्री होने जा रही है. और यह मानसून पूर्णिया के राहते बिहार में एंट्री लेने वाली है. लोगों को अभी ३ दिनों तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत सूबे के अधिकतर शहर में तापमान ४० डिग्री के पार.