Gold-Silver News : सोना चांदी के कीमत में भारी उछाल हुआ है बता दे की सर्राफा बाजार में आज, 06 जून, 2024 की सुबह सबसे अधिक उछाल चांदी के कीमत में देखने को मिली है सोना की बात करें तो १० ग्राम सोना का मूल्य ७२ हजार रुपया पार होते दिखा है एवं 1 kg चांदी का कीमत 90 हजार रुपया पार हो चूका है.
देखिये इस समय राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72857 रुपये एवं चांदी की कीमत की बात करें तो 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 90643 रुपये प्रतिकिलो है. वहीँ इससे पहले पिछले दिनों २४ कैरेट वाली शुद्ध सोना की कीमत 71986 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 72857 रुपये पहुंच गया है.
इसके अनुसार सोना की कीमत में काफी उछाल देखने को मिला है. वहीँ दोस्तों सोना चांदी के कीमत आये दिन बढ़ते घटते रहती है अगर आप इसके बारे में सटीक जानना चाहते है तो आप एक नंबर है ऊपर मिस्काल भी कर सकते है वो नंबर है 8955664433 मिस्ड कॉल देकर आप साड़ी जानकारी ले सकते है. बाकी आप ibjarates.com पर भी जाकर चेक कर सकते है.