Gold-Silver News : सर्राफा बाजार में सोना चांदी के कीमत में ऊपर-नीचे होती रहती है कभी बढ़ भी जाती है तो कभी घट भी जाती और अक्सर स्थिर भी रहती है. अगर आज के कीमत की बात करें तो सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आपको बता दूँ की सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है.

जबकि चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. वहीँ अंतराष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71405 है. आपको बता दूँ की शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना का दाम 72356 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो की आज सुबह यानी की सोमवार को 71405 पर आ गया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इस हिसाब से सोना के कीमत में लगभग 1 हजार रूपये के आस-पास गिरावट हुई है. देखिये २२ कैरेट वाले सोना की कीमत और २४ कैरेट वाले सोना की कीमत शुद्धता के आधार पर भी भाव ऊपर नीचे होते है दोनों के कीमत में बहुत अंतर होती है.

जानिये किस शहर में सोना का क्या है भाव ?

शहर का नामसोना की कीमत
Delhi₹73300
Kolkata₹74510
Hyderabad₹72780
Mumbai₹72290
Hyderabad₹72780
Pune₹73330

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...