Gold Price Today : पिछले सप्ताह के मुताबिक इस सप्ताह में सोना के कीमत में नरमी देखने को मिल रहा है आपको बता दे की चांदी वायदा के भाव बुधवार को सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। जिसके बाद कीमत में लगातार गिरावट आ रही थी. सोने के वायदा भाव 72 हजार रुपये के करीब जबकि चांदी के वायदा भाव 93 हजार रुपये के करीब इस समय ट्रेंड कर रही है.

इस समय अन्तराष्ट्रीय बाज़ार में सुष्टि देखने को मिल रही है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 128 रुपये की गिरावट के साथ 72,088 रुपये के भाव पर खुला।यह कॉन्ट्रैक्ट 189 रुपये की गिरावट के साथ 72,027 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

पिछले सप्ताह क्या थी सोना का भाव

दिनांकसोना की कीमत/१०ग्रामचांदी की कीमत/किलोग्राम
20 मई, 2024बाज़ार बंदबाज़ार बंद
21 मई, 202474,214 रुपये92,873 रुपये
22 मई, 202474,040 रुपये92,886 रुपये
23मई, 202472,826रुपये90,055 रुपये
24 मई, 202472,028 रुपये89,672 रुपये

जबकि सोना की कीमत इस महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर को आसानी से छू लिया था. अगर अन्तराष्ट्रीय मार्किट की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।Comex पर सोना 2,364.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। वहीँ पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,366.50 डॉलर प्रति औंस था।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...