ट्रेन लेट के बारे में तो आप कई बार सुने होंगे लेकिन दोस्तों आप कभी इस बारे में सुने है की कभी कौआ जी हाँ दोस्तों कौआ एक पक्षी का नाम है बिहार में जिसके वजह से पिछले दिनों समस्तीपुर से सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन खगड़िया रेलखंड के शासन हॉल्ट पर शटडाउन से लगभग डेढ़ घंटे तक रुक गई।

वहीँ इस ट्रेन में सवार यात्रिओं को परेशानी का सामना करना पड़ा अगर रेल अधिकारिओं की माने तो उनके अनुसार बिजली के पोल पर कौवा के बैठ जाने से स्पार्क हुआ और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके वजह से लगभग ट्रेन 1 घंटा 24 मिनट तक शासन हॉल्ट पर खड़ी रही।

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ अगर दूसरी ओर यात्रिओं ने बताया की ट्रेन सुबह करीब 6:49 बजे सुबह शासन हॉल्ट पर पहुंची। और उसी समय 12 नंबर रेल पुल के समीप स्थित बिजली के पोल में जोरदार स्पार्क के साथ आपूर्ति ठप हो गयी। जिसके बाद पता चला ट्रेन बिजली के वजह से रूक गई है जिसके बाद करीब 8:14 बजे कड़ी मेहनत के बाद सुबह में ट्रेन शासन हॉल्ट से खुली।

वहीँ इसके संबंध में हसनपुर रोड स्टेशन अधीक्षक मनोज चौधरी ने शासन हॉल्ट पर बताया कि बिजली खंभा-352217 पर २ कौआ बैठा हुआ था जिसके कारण बिजली के तार में स्पार्क हुआ कौआ झुलस गया और बिजली ठप होने से ट्रेन 1 घंटा 24 मिनट तक शासन हॉल्ट पर रुकी रही।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...