Patna Metro Update : पटना में मेट्रो का काम चालू है पिछले कई सालों से सालों से यह काम चल रहा है अब मेट्रो कुछ दिनों में पटरी पर दौड़ने के लिए भी तैयार हो चुकी है. लेकिन इसके लिए अभी लोगों को कम से कम ३ साल का लम्बा इन्तजार करना पड़ सकता है चलिए आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पटना मेट्रो के लेटेस्ट अपडेट के बारे में…

देखिये इसके लिए अभी जो काम चल रही है वो काम सुरंग बनाने को लेकर चल रही है आपको बता दूँ की पटना में मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मेट्रो की दोहरी सुरंग की खोदाई दो टनल बोरिंग मशीन के जरिए की जा रही है। यह सुरंग काफी लम्बी है 1100 मिळत की है जिसमें 750 मीटर अभी तक खोदी जा चुकी है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

आपको बता दूँ की इस कोरिडोर में लगभग १२ स्टेशन है जिसमें की सात स्टेशन भूमिगत जबकि पांच स्टेशन एलिवेटेड हैं। जो की कुछ इस प्रकार है. न्यू आइएसबीटी – जीरो माइल – भूतनाथ – खेमनीचक – मलाही पकड़ी (सभी स्टेशन एलिवेटेड) – राजेंद्रनगर – मोइनुलहक स्टेडियम – विश्वविद्यालय – पीएमसीएच – गांधी मैदान – आकाशवाणी – पटना स्टेशन

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...