राजधानी दिल्ली एवं भागलपुर के बीच रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने अपने नौ फेरे को बढाया है इसके लिए गाडी संख्या 03483/84, जो पहले से ही इन दोनों शहरों को जोड़ती है. वहीँ 29 जून तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को भागलपुर से और 30 जून तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से चलेगी।
दोस्तों गाडी संख्या 03483 हर शनिवार एवं मंगलवार को 22:45 बजे भागलपुर से चलेगी और अगले दिन 17:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
जबकि दिल्ली से गाडी संख्या 03484 जो की हर बुधवार को 23:30 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।