Vande Bharat News : आपने अब तक तो वन्दे भारत एक्सप्रेस का नाम तो सुना ही होगा इस समय के भारत के सबसे पोपुलर ट्रेनों में से एक ट्रेन है. आज के इस खबर में हम बात करने वाले है इस ट्रेन के मुंबई-अहमदाबाद रूट के बारे में….
दोस्तों इस रूट पर वन्दे भारत ट्रेन की स्पीड 150 Km/घंटा से भी अधिक होगी. अब लोगों को अपने निर्धारित जगह पर जाने में महज बहुत कम समय लगेंगे. इस रूट पर नई वंदे भारत का तीसरा और आखिरी ट्रायल पूरा किया जा चुका है बहुत जल्द पटरी पर ट्रेन दौड़ते नज़र आएगी.
इस ट्रेन में बाकी के वन्दे भारत ट्रेन से बेहतर सुविधा मिलने वाली है. नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-कटरा जैसे रूट पर चलने वाली वन्दे भारत की तुलना में यह ट्रेन काफी खास होने वाली है. इससे लोगों को मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 45 मिनट की समय की बचत होने वाली है.
अभी इस समय 5 घंटे और 25 मिनट लगते हैं। और इस ट्रेन के शुरू हो जाने से बहुत कम समय ही लगेंगे. अभी तक इस ट्रेन को चलाने को लेकर रेलवे के तरफ से कोई भी अधिकारिक तौर पर बाते सामने नहीं आई है चुकी कर्ण बताया जा रहा है की पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है जिससे अभी कोई नई परियोजना नहीं लाइ जा रही है.
जबकि इसके अलावा गाडी संख्या 22962 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजकर १० बजे खुलेगी. और यह ट्रेन 11.35 बजे मुंबई पर जायेगी उससे पहले वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली के रूट से जायेगी और इन स्टेशनों पर रुकेगी भी.
वापसी में, गाडी संख्या 22961 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 15:55 बजे खुलेगी और 21:25 बजे अहमदाबाद जंक्शन पंहुचती है. वहीँ रस्ते में वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली जैसे स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी.