Bhagalpur Junction To New Delhi Special Train
Bhagalpur Junction To New Delhi Special Train

भागलपुर से दिल्ली और पटना जाना लोगों के लिए अब और पहले के तुलना में आसान हो चुकी है. क्यूंकि रेलवे पहले तो स्पेशल ट्रेन चला ही रही थी. लेकिन अब इसके कई फेरे को और बढ़ा दिए गए है. आपको बता दे की स्पेशल ट्रेन जिसका ट्रेन नंबर 03483/84 है.

यह ट्रेन पहले से ही अपने साथ दो शहरों को एक साथ जोड़ती रही है इसके बारे में बताया जा रहा है की यह ट्रेन आगामी २९ जून तक हर शनिवार एवं मंगलवार को भागलपुर से ३० जून तक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से चलाई जायेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

रेलवे के इस फैसला से उन लोगों को विशेष तौर पर राहत मिलेगी जो कि अक्सर इस रूट पर यात्रा करते है. क्यूंकि अब यह ट्रेन इन रूटों पर एक दो नहीं बल्कि नौ फेरे लगाने वाली है. और अगर आप चाहे तो इसको लेकर अपने सुविधानुसार टिकट बुक कर सकते है.

जान लीजिये टाइम टेबल…

गाडी नंबर 03484 यह ट्रेन हर बुधवार को 23:30 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और उसके अगले दिन 18:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 03483 जो कि सभी मंगलवार को 22:45 बजे भागलपुर से चलेगी जिसके अगले दिन 17:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...