गर्मी के दिनों में एसी कूलर वाले लोगों को तो राहत है बाकी लोग को परेशानी का सामना करना पड़ता है अब उन लोगों के लिए अच्छी खबर है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है की आपके घर के पंखे कैसे शानदार हवा दे सके.

दोस्तों पंखे धीमा चलाने के कई छोटे-छोटे कारण होते है जिससे वो काफी कम स्पीड में चलती है और अच्छी हवा नहीं दे पाती है. आइए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैंजिससे की आपके भी पंखे की स्पीड काफी बढ़ जायेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

सेलिंग फैन में आम तौर पर सबसे बड़ी यह समस्या होती है की उसका कैपेसिटर खराब हो जाता है. उसके बाद उस पंखे का बिजली को मोटर में ट्रांसफर नहीं कर पाता है. और इस समस्या के कारण बिजली को मोटर में ट्रांसफर नहीं कर पाता है जिसके कारण पंखा की स्पीड बहुत कम हो जाती है.

अगर आपकी भी पंखा स्पीड नहीं दे रही है तो आप भी अपने पंखे को पहले कैपिसेटर बदलकर देखे उसके बाद आपकी पंखा की स्पीड अधिक चांस है की पहले की अपेक्षा बढ़ जाईगी ये आपको आसानी से बाजार में किसी दूकान से ५० से 60 रूपये में मिल जायेंगे.

और दूसरी सबसे बड़ी गडबडी होती है पंखा में उसका ब्लेड मुड़ जाता है जिसे वजह से सही हवा नहीं दे पाता है. इसके अलावा बेयरिंग के अंदर गंदगी, धूल और साथ ही कचरा जमा हो जाता अहि इसके वजह से भी पंखा की स्पीड बहुत कम हो जाती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...