Gondia-Chhapra-Gondia Summer Special Train : भारतीय रेलवे जिस तरह पर्व त्योहार के दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाती है उसी तरह गर्मी के दिनों में भी रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चलाती है जिसमें इस समय वाराणसी मंडल के छपरा जांक्शन से गोंदिया-छपरा- गोंदिया ग्रीष्मकालीन ट्रेन का शुरुआत किया जाएगा.

इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने जानकारी दिया है की ट्रेन संख्या 08795/08796 गोंदिया-छपरा- गोंदिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोंदिया से 06, 13 एवं 20 मई,2024 प्रत्येक सोमवार को एवं छपरा से 07, 14 एवं 21 मई,2024 प्रत्येक मंगलवार को तीन फेरों के लिए यह ट्रेन चलाई जानी है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इसके अलावा भी सभी अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग टाइम टेबल के अनुसार चलेगी जो नीचे चार्ट में दी गई है.

गाडी संख्या – 08795 गोंदिया -छपरा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन कितने बजे खुलेगी
06, 13 एवं 20 मई,2024 प्रत्येक सोमवार को गोंदिया से 20.00 बजे 20.00 बजे
डोंगरगढ़़ से 20.58 बजे
राजनांदगांव से 21.22 बजे
दुर्ग से 22.20 बजे
रायपुर से 23.05 बजे
भाटापारा से 23.55 बजे
कहाँ से कब खुलेगी कहाँ से कब खुलेगी
उसलापुर से01.25 बजेपेंड्रा रोड से 02.43 बजे
अनूपपुर से03.25 बजेशहडोल से 04.08 बजे
उमरिया से05.06 बजेकटनीसे 07.10 बजे
सतना से08.25 बजेमानिकपुर से10.05 बजे
शंकरगढ़ से 10.47 बजेप्रयागराज से12.05 बजे
बनारस से13.50 बजे छूटकरछपरा 19.30 बजे पहुंचेगी.
दूसरे दिन

जबकि यही ट्रेन वापसी में छपरा- गोंदिया ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

छपरा से 22.15 बजे
बनारस से 02.10 बजे
प्रयागराज से03.50 बजे
शंकरगढ़ से 04.32 बजे
मानिकपुर से 06.00 बजे
कटनी से 08.55बजे
उमरिया से 10.56 बजे
शहडोल से 12.00 बजे
अनूपपुर से 12.40 बजे
पेंड्रा रोड से 13.22 बजे
उसलापुर से 15.40 बजे
भाटापारा से 16.28 बजे
रायपुर से 17.45 बजे
दुर्ग से 19.35 बजे
राजनांदगांव से 19.58 बजे
डोंगरगढ़ से 20.23 बजे
गोंडिया 22.30 बजे
Information By – IRCTC

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...