अगर आप भी भीषण गर्मी में बिहार से राजधानी दिल्ली जाने की सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर अच्छी होने वाली है क्यूंकि आज के इस खबर में हम आपको स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने वाले है जो की बिहार के विभिन्न स्टेशन से होकर दिल्ली जाने वाली है.

हाल ही में रेलवे के तरफ से एक ट्रेन का घोषणा किया गया है जो की बिहार के सहरसा से छपरा होते हुए न्यू दिल्ली जाएगी. और यह ट्रेन बढती गर्मी को देखते हुए चलाया गया है इसका नाम सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन है

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इस ट्रेन में आपको आसानी से सीट मिल जायेगी और सबसे बड़ी बात यह है की इसमें आपको रिजर्वेशन की कोई झंझट भी नहीं है. आप किसी भी कोच में घुस जाईये और इच्छा अनुसार सीट धुंध लीजिये वहीँ इसके लिए रेलवे ने नया टाइम टेबल का भी सारणी एलान किया है.

ट्रेन संख्या 04037 जो की सहरसा से नई दिल्ली जायेगी इसके लिए निचे टेबल दी गई है जिसे देखकर आप आसानी से समझ सकते है की किस स्टेशन पर कितना देर में पंहुचेगी यह ट्रेन.

सहरसा से प्रस्थान: 07:00 बजेमानसी 07:58 बजे पंहुचेगी खगड़िया 08:07 बजे पंहुचेगी बेगूसराय 08:36 बजे पंहुचेगी बरौनी पहुंचना: 09:10 बजेदलसिंहसराय 09:47 बजे पंहुचेगी
समस्तीपुर 10:14 बजे पंहुचेगी मुजफ्फरपुर : 11:10 बजे पंहुचेगी हाजीपुर 12:10 बजे पंहुचेगी सोनपुर प्रस्थान: 12:20 बजेछपरा 14:05 बजे पंहुचेगी सीवान पहुंचना: 15:00 बजे
देवरिया सदर पहुंचना: 15:58 बजेगोरखपुर पहुंचना: 17:05 बजेखलीलाबाद पहुंचना: 17:46 बजेबस्ती पहुंचना: 18:11 बजेगोंडा पहुंचना: 19:40 बजेबाराबंकी पहुंचना: 21:17 बजे
ऐशबाग प्रस्थान: 22:25 बजेकानपुर सेन्ट्रल पहुंचना: 00:15 बजेइटावा पहुंचना: 01:42 बजेटुण्डला पहुंचना: 02:52 बजेअलीगढ़ पहुंचना: 04:07 बजेगाजियाबाद पहुंचना: 06:02 बजे
नई दिल्ली 07:00 बजे पंहुच जायेगी
Information By – Social Media

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...