दोस्तों पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल महीना से ही गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है. और patna में आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. अगर मौसम विभाग की माने तो पूर्वी चंपारण और शेखपुरा जिला हीटवेव की चपेट में पूरी तरह आ चूका है.

Also read: Namo Bharat Train : अब बदले हुए टाइम से चल रही है नमो भारत ट्रेन आम लोगों को मिली राहत जान लीजिये समय-सारणी

राजधानी patna के साथ-साथ बिहार के १४ ऐसे जिला है जो की हीटवेब की चपेट में आ व्हुका है और इन जिला का अधिकतम याप्मान 0 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया है. साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले पांच दिनों तक यही हाल रहने की उम्मीद बताई गई है.

Also read: Special Train : रक्सौल-हावड़ा, किउल-जसीडीह आसनसोल, दुर्गापुर, झाझा के रास्ते चलाई जा रही विशेष ट्रेन, जान ले टाइम टेबल…

चलिए अब आपको उन क्षेत्र का नाम और तापमान बताते है जिसका 40 डिग्री से पारा अधिक है आज यानी 17 अप्रैल की ताजा रिपोर्ट पटना 40, शेखपुरा 42, औरंगाबाद 41.3, बांका 40.7, नवादा 40.9, मोतिहारी 41.2, बाल्मीकि नगर 40.6, मधुबनी 40.9, जमुई 40.5, खगड़िया 40.4, डेहरी 40.6, गया 40.4, में दर्ज किया गया है.

Also read: Petrol Diesel Today Price : बिहार से लेकर हरियाणा यूपी दिल्ली तक घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये कितना सस्ता हुआ तेल…

वहीँ दोस्तों कुछ क्षेत्रों में तापमान में कमी भी है. किशनगंज और खगड़िया के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ-साथ १४ जिला में लू अलर्ट भी जारी किया गया है. जिनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बांका और खगड़िया में लू चलने की बात बताई गई है.

Also read: सफ़र कीजिये वन्दे भारत एक्सप्रेस से बचाएगी आपको पुरे 50 मिनट का समय, इस रूट पर होने जा रही है शुरू

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...