AddText 06 08 09.25.20

स्थानीय नगर परिषद कार्यालय मुहल्ला निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी चंदेश्वर प्रसाद सिंह एवं चंद्रकला सिंह की पुत्री रंजीता कुमारी ने बीपीएससी की 64वीं परीक्षा में 1548वां रैंक लाकर जिला का नाम रोशन किया है। रंजीता ने अपने द्वितीय प्रयास में बीपीएससी की फाईनल परीक्षा पास कर SC/ST वेलफेयर ऑफिसर बनकर ये गौरव हासिल किया है।रंजीता स्कूली दिनों से ही मेधावी छात्रा रही हैं। वे शहर के बालिका उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक, आर. बी. कॉलेज दलसिंहसराय से प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं थी।

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

इसकी जानकारी मिलते ही उनके परिजन समेत मुहल्लावासी काफी प्रफुल्लित हैं. इस बाबत इनके आवास पर आकर बधाई देने वालों में मुख्य रूप से प्रो० महेंद्र झा, प्रो० संजय झा, सत्यनारायण सिंह, दिलीप कुमार चौधरी, डॉ० संजीव कुमार, संजीव कुमार संजू, राजद मीडिया प्रभारी राज दीपक, प्रवीण प्रियदर्शी, कमल भूषण ईश्वर, नवल किशोर ईश्वर, वरिष्ठ पत्रकार चांद मुसाफिर, प्रखंड प्रमुख कन्हैया लाल चौधरी, अंकित मिश्रा समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हैं।

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

वहीं स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने भी दूरभाष के माध्यम से बात कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदित हो कि सेवानिवृत्त भूमि विकास बैंक के प्रधान सहायक चंदेश्वर प्रसाद सिंह एवं चंद्रकला सिंह की तृतीय पुत्री रंजीता कुमारी हैं। पूछे जाने पर रंजीता कुमारी ने अपने पति संतोष कुमार सिंह एवं माता-पिता को प्रेरणास्रोत बताते हुए सफलता का श्रेय दिया है।

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...