Screenshot 20210607 104602 01

आज की कहानी झुंझुनू जिले की रहने वाली प्रिया शर्मा की। कहानी इसलिए खास है क्योंकि प्रिया शर्मा ने अपने हौसलों से आसमान की उड़ान भर ली। साथ ही इस समय भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट बन, वायुसेना में कार्यरत हैं।

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

प्रिया शर्मा का जन्म झुंझुनू जिले के पिलानी थाना इलाके के गांव घुमनसर कला में हुआ था। उनके पिता मनोज कुमार भी एयरफोर्स में स्क्वार्डन लीडर है। उनके भाई जोधपुर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई कर,वही काम कर रहे हैं।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

प्रिया शर्मा बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी, वे कहती हैं कि ट्रेनिंग में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन उड़ान भरना शानदार रहा है। वह बताती हैं कि कोई भी काम महिला या पुरुष का नहीं होता बस और हौसलों में दम होना चाहिए। आप जो करना चाहते हैं उसके लिए मेहनत करनी चाहिए। प्रिया शर्मा ने हैदराबाद में 2 साल का परीक्षण किया और इस समय भारत की महिला पायलट बन इंडियन एयरफोर्स में कार्यरत है।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

वह राजस्थान की तीसरी महिला पायलट है, और साथ ही देश की 7वी महिला पायलट हैं। उन्होंने जयपुर के एमएनआईटी से बीटेक की पढ़ाई की है,बीटेक करने के बाद ही उन्होंने एयरपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया और बन गई देश की सातवीं और राजस्थान की तीसरी महिला पायलट। आज प्रिया शर्मा दुश्मनों के दांत खट्टे करती हैं,

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

ईट का जवाब पत्थर से देने का दम रखती हैं। प्रिया शर्मा की कहानी प्रेरित करती है, साथ ही बताती हैं कि महिलाएं हो या पुरुष तिरंगा झंडा ऊंचा करने के लिए आत्मविश्वास मेहनत लगन की जरूरत है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...